Ayushman Card 2024 के तहत जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके लिए ये खबर महत्वपूर्ण हो सकती है। आपको बता दे केंद्र सरकार की तरफ से कुछ साल पहले आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत गरीब लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का मेडिकल ट्रीटमेंट सरकार की तरफ से प्रदान किया जा रहा था। ये योजना गरीब वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार की तरफ से सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उन्हें मुफ्त में मिलती हैं। इतना ही नहीं योजना के तहत बड़ी से बड़ी बीमारी तक का इलाज भी मुफ्त में करवाया जा सकता है। 2024 में इस योजना के तहत जिन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था उनकी बेनिफिशियरी लिस्ट जारी हुई है, जिसे घर बैठे चेक किया जा सकता है। आईए जानते हैं इस प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स–
Ayushman Card 2024 की लाभार्थी लिस्ट हुई जारी
भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, बहुत से लोगों ने योजना के तहत आवेदन किया था। जिन लोगों का आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और उनके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है, उनकी बेनिफिशियरी लिस्ट जारी कर दी गई है। इसे घर बैठे ऑनलाइन देखा जा सकता है।
कैसे मिलता है लाभ
आपको बता दे आयुष्मान कार्ड के जरिए लाभार्थी व्यक्ति सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सरकार की तरफ से मुफ्त में प्राप्त कर सकता है। 500000 रुपये तक का इलाज हर वर्ष इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को मुफ्त में प्रदान किया जाता है। बस लाभार्थी व्यक्ति को जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता है।
इन लोगों का नाम शामिल किया गया है लाभार्थी लिस्ट में
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत Ayushman Card 2024 के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करनी होती है। अगर इस लिस्ट में उसका नाम होता है तभी उसे योजना का लाभ मिल पाता है अन्यथा नहीं। आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी लिस्ट में केवल उसी व्यक्ति को शामिल किया जाता है जो भारतीय नागरिक हो और उसकी उम्र 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो। आवेदन करने वाले व्यक्ति के यहाँ कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करने वाला ना हो और आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास राशन कार्ड हो। आवेदन करते समय जिस व्यक्ति ने सारी जानकारी सही-सही भारी है उनका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल किया जाता है।
बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
अगर आपने भी Ayushman Card 2024 में आवेदन किया था तो आपको बेनिफिशियरी लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए क्योंकि इसी आधार पर ये तय होता है कि सरकार की तरफ से आपको आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा या नहीं। बेनिफिशियरी लिस्ट को चेक करने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड संख्या, पंजीकरण संख्या, नाम-पता और पंजीकृत मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है।
ऑनलाइन चेक करें Ayushman Card 2024 की बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम
Aayushman Card 2024 की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिये स्टेप्स को फ़ॉलो करना जरूरी है–
- बेनिफिशियरी लिस्ट के नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज को ओपन करना होगा।
- होम पेज को आपको आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
- अब Am I Eligible(क्या मै योग्य हूँ) पर क्लिक करें।
- अब दिए गए बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा जैसे ही आप मोबाइल नंबर इंटर करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जैसे आपको वेरीफाई करना है।
- अब आपके सामने दी गई जानकारी को भरें और चेक बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपका कार्ड बन गया होगा तो आपके सामने कार्ड खुलकर आ जाएगा इसे आपको डाउनलोड कर देना है।
- अगर नहीं बना होगा तो आपको उसे संबंध में इनफार्मेशन मिल जाएगी।
- इस तरह से आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
FAQs
मेरा नाम आयुष्मान कार्ड बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं है मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है और बेनिफिशियरी लिस्ट में आपको अपना नाम नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको अपने नजदीक आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताना है। जो भी दस्तावेज लगे उन्हें जमा करना होगा, आपकी समस्या का समाधान वहां कर दिया जाएगा। अगर आप योजना के पात्र होंगे तो आपका नाम लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।
मेरी उम्र 50 वर्ष है क्या मैं आयुष्मान कार्ड योजना में आवेदन कर सकता हूं?
जी हां! आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति की उम्र 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, अगर व्यक्ति सभी शर्तों का पालन करता है तो आसानी से उसका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।
मेरे पिता सरकारी नौकरी करते हैं क्या मैं आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है, हम आपको बता दे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता मापदंड के अनुसार जो व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन करने जा रहा है उसके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए और ना ही उसे व्यक्ति की सरकारी नौकरी हो। अन्यथा व्यक्ति योजना का लाभ नहीं उठा सकता। ये योजना गरीब लोगों के लिए शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
आजकल के समय में सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो और उसका खर्च गरीब व्यक्ति नहीं उठा पाता। सरकार की तरफ से गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए स्वास्थ्य संबंधी सभी चिकित्सा और सुविधाओं को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क कर दिया गया है। इसके लिए पात्र व्यक्ति को योजना के तहत आवेदन करना होगा और आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। इसके बाद 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज उन्हें सरकार की तरफ से हर वर्ष मुफ्त मिलेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश का कोई भी गरीब नागरिक आर्थिक तंगी की वजह से इलाज से वंचित न र रह पाए।