देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार और स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से एक नई योजना शुरू की गई है जिसका नाम है SBI Stree Shakti Yojana 2024, इस योजना के तहत महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। इसके लिए एसबीआई की तरफ से महिलाओ को उनके बिजनेस के लिए 25 करोड रुपए तक का लोन ऑफर किया जा रहा है। चाहे महिलाएं अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहती हो या फिर अपने पहले के बिजनेस को आगे बढ़ना चाहती हो, ये लोन काफी कम ब्याज दरों पर मिल रहा है। आईए जानते हैं डीटेल्स….
SBI Stree Shakti Yojana 2024 की डिटेल्स
एसबीआई स्त्री शक्ति योजना केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और केंद्र सरकार ने मिलकर SBI Stree Shakti Yojana 2024 को शुरू किया है। इसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाया जाएगा। जो महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती है उन्हें 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। लोन पर लगने वाली ब्याज दरें बहुत ही कम हैं। किसी बिजनेस के लिए महिला को तभी लोन दिया जाएगा जब बिजनेस में उसकी हिस्सेदारी 50% या उससे अधिक हो। इस योजना के तहत महिलाएं ₹500000 तक का लोन बिना किसी कोलैटरल या गारंटी के प्राप्त कर सकती हैं।
क्या है SBI Stree Shakti Yojana 2024 का उद्देश्य?
एसबीआई स्त्री शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी हेल्प करना ताकि वो अपना नाम कमा सके और अपने बिजनेस को बढ़ा सके। बिजनेस और व्यापार क्षेत्र में महिलाओं को अग्रणी रखने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। जब महिलाएं बिजनेस के जरिए अपने सपनों को सरकार करेगी तो बैंक भी उनकी मदद करेगा, जिससे महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बेहतर बनेगी।
SBI Stree Shakti Yojana 2024 के लाभ
- स्त्री शक्ति योजना की बहुत से लाभ है। इस योजना के तहत महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन की सुविधा दी जा रही है।
- इस योजना के जरिये महिला को बहुत कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त होता है।
- स्त्री शक्ति योजना के तहत महिला अपने रोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकती है।
- अलग-अलग कैटेगरी के अकॉर्डिंग अलग-अलग ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा। अगर महिला 2 लाख से अधिक का बिजनेस लोन लेती तो उसे 0.5% के हिसाब से ब्याज देना होगा।
- ₹500000 तक के लोन के लिए किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
- योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लघु उद्योग करने वाली महिलाओं को एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है अपने बिजनेस को आगे बढ़ने का।
किन-किन बिज़नेस के लिए मिलेगा लोन
SBI Stree Shakti Yojana 2024 के तहत महिलाओं को डेयरी के कारोबार, खेती से जुड़े उत्पादों का व्यापार, उर्वरकों, पापड़ बनाने का बिजनेस, कपड़ों के निर्माण का बिजनेस, 14c साबुन और डिटर्जेंट बनाने का बिजनेस, कुटीर उद्योग उर्वरकों की बिक्री, कॉस्मेटिक आइटम और ब्यूटी पार्लर के बिजनेस के लिए लोन मुहैया कराया जा रहा है।
SBI Stree Shakti Yojana 2024 की आवश्यक पात्रता
- SBI Stree Shakti Yojana 2024 के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी है कि महिला भारत की स्थाई निवासी हो।
- आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।
- इस योजना के तहत वहीं महिलाएं आवेदन कर सकती है जिनकी बिजनेस में हिस्सेदारी 50% या उससे अधिक है।
- महिला के पास निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कंपनी का डॉक्यूमेंट, पहचान पत्र, बैंक स्टेटमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म, पिछले 2 साल का ITR, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो, बिजनेस प्लान के साथ लाभ हानि का विवरण जैसे डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है।
SBI Stree Shakti Yojana 2024 Application Process
- एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नजदीकी ब्रांच में जाकर संबंधित अधिकारी से मिलना होगा।
- अधिकारी आपको योजना के संबंध में पूरी डिटेल्स देगा जिसे आपको ध्यान पूर्वक सुनना और समझना है।
- बैंक की ब्रांच में ही आपको योजना के तहत भरे जाने वाला आवेदन फार्म भी मिल जाएगा जिसमें दी गई जानकारी को आपको सही-सही भरना है।
- संबंधित डॉक्यूमेंट को अटैच करके पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकानी है और बैंक अधिकारी के पास ये फॉर्म जमा कर देना है।
- आपके द्वारा आवेदन किए जाने के बाद बैंक अधिकारियों द्वारा आपका फॉर्म की गहनता से जांच की जाएगी।
- निरीक्षण के बाद अगर ये पाया जाता है कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है और आपके फॉर्म को सत्यापित कर दिया जाता है तो आपके द्वारा अप्लाई की गई लोन की राशि अप्रूव हो जाएगी।
- लोन की राशि को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा इस तरह से आप अपने बिजनेस को बढ़ाने या नया बिजनेस खोलने के लिए एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन ही रहेगी