Ladli Behna Yojana 2024 के तहत जारी की जाने वाली 15वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में 15वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तरफ से ये घोषणा की गई है कि लाडली बहनो को 15वीं किस्त बढ़ाकर दी जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की तरफ से सावन का तोहफा मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को दिया गया है। जिसके तहत 15वी किस्त के रूप में लाडली बहनों के अकाउंट पर ₹1500 ट्रांसफर किए जाएंगे। ज्ञात हो कि 2023 में शिवराज सिंह सरकार के समय भी लाडली बहनों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया था और योजना की धनराशि 1000 से बढ़कर 1250 रुपए किए गए थे। आईए जानते हैं लाडली बहन योजना की नई अपडेट के बारे में पूरी डिटेल्स… .
Ladli Behna Yojana 2024, लाडली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा
कैबिनेट की मीटिंग में डॉक्टर मोहन सरकार की तरफ से ये निर्णय लिया कि मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को सावन और रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। अब 1250 रुपए की जगह 1500 रुपये की धनराशि लाडली बहनों को 15वी किस्त के रूप में मिलेगी। ये फैसला बहुत सी लाडली बहनों के जीवन में खुशियां लाएगा।
कब आएगी लाडली बहनों के अकाउंट में 15वीं किस्त?
आने वाली 1 अगस्त को लाडली बहनों के अकाउंट में 15वीं किस्त का पैसा दिया जाएगा। आपको बता दे साल 2023 में भी सावन और रक्षाबंधन के मौके पर ₹1000 से बढ़कर 1250 रुपए किए गए थे और ऐसा ही कैबिनेट की बैठक में डॉक्टर मोहन यादव की तरफ से भारतीय संस्कृति मे सावन के महीने का महत्व बताते हुए धनराशि बढ़ाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे ये धनराशि बढ़ाकर ₹3000 की जा सकती है। इस समझ में अभी तक कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है योजना की शुरुआत में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से यह बोला गया था कि धीरे-धीरे लाभराशि बढ़ाई जाएगी।
लिस्ट मे शामिल महिलाओं के अकाउंट मे आयेगी 15वी किस्त
Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किसके लिए जो महिलाएं इंतजार कर रही है वो ये जान ले कि 15वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है। बेनिफिशियल लिस्ट को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा…
- Ladli Behna Yojana 2024 की बेनिफिशियरी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आप दिए गए पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर करना है, जिसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें कि विकल्प पर भी क्लिक करना होगा।
- आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दिए गए बॉक्स में आपको इंटर करना है और डिटेल्स वेरीफाई करनी है।
- अब Next Page मे आपको दी गयी इंफोर्मेशन Enter करनी है।
- इसके बाद आपके सामने बेनिफिशियरी लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम इसमें होगा तो आपको 15वी किस्त का लाभ मिलेगा।
इन लाडली बहनो को मिलेंगे 1500 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित लाडली बहन योजना का लाभ केवल पात्र महिलाओं को ही मिलेगा। जो महिलाएं विधवा, तलाकशुदा और शादीशुदा है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ वही उठा सकती हैं जो 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरह से योजना से संबंधित धनराशि बढ़ाने की घोषणा की गई है। 1 अगस्त को ₹1500 की धनराशि लाभार्थी पात्र महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना तहत मिलने वाली 1500 रुपए की राशि उन्हीं महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हैं और उनके नाम लाभार्थी लिस्ट में मौजूद है।
इन महिलाओं को नहीं दिया जाएगा लाडली बहन योजना का लाभ
- ऐसी महिलाएं जिनके घर में कोई सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- जिन महिलाओं ने लाडली बहन योजना में अभी तक आवेदन नहीं किया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप योजना के तहत आवेदन करें।
- अगर महिला के परिवार की किसी भी सदस्य की वार्षिक आमदनी ₹200000 से ज्यादा है, वो योजना का लाभ नहीं उठा सकती है और उसके अकाउंट में ₹1500 नहीं आएंगे।
- किस्त आने से पहले लाभार्थी सूची चेक कर लेनी चाहिए। अगर महिला का नाम किसी कारणवश लाभार्थी सूची में नहीं है या हटा दिया गया है तो उसके अकाउंट में भी बढ़ी हुई धनराशि नहीं भेजी जाएगी।
सरकार की बजट पर क्या पड़ेगा प्रभाव
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से Ladli Behna Yojana 2024 की धनराशि ढाई सौ रुपए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब 1 अगस्त को हर महिला के अकाउंट में ₹1500 आएंगे। प्रदेश में कुल 1.29 करोड़ लाडली बहन है जो इस योजना का लाभ उठा रही है 250 रुपए की बढ़ोतरी कर देने पर सरकार पर कुल 320 करोड रुपए का खर्च आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह धनराशि सावन में केवल एक ही बार दी जाएगी।