PM Mudra Yojana 2024: अब नही होगी बेरोजगारी, गवर्नमेंट की इस योजना के तहत शुरू करें अपना व्यवसाय और कमाए लाखों रुपए

PM Mudra Yojana 2024: अगर आप बेरोजगार है और आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से आप नहीं शुरू कर पा रहे हैं तो हम आपको बता दें पीएम मुद्र योजना आपके लिए ही है। केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू किया गया है जहां आप आसानी से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत छोटे और माइक्रो बिजनेसमैन को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है। ये लोन कुछ चुनिंदा बैंको की तरफ से दिया जाता है। आईए जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल्स… 

क्या है PM Mudra Yojana 2024? 

पीएम मुद्र योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई। इस योजना के तहत ऐसे लोग जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, भारत सरकार की तरफ से उन्हें लोन दिया जाता है। अधिकतम लोन की राशि है 10 लाख रुपए जिसकी जरिये व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू कर सकता है। लोन तीन कैटेगरी में मिलता है शिशु, किशोर और तरुण लोन। कैटेगरी का निर्धारण होता है लाभार्थी के माइक्रो यूनिट या उद्यम की ग्रोथ को और उसे फंडिंग की कितनी जरूरत है, इस आधार पर। 

शिशु लोन स्कीम

लोन की शिशु कैटेगरी में केवल ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाता है। ऐसे उद्यमी जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उन्हें बिजनेस की शुरुआत के लिए थोड़ी सी फंडिंग की जरूरत होती है वो इस कैटेगरी में आते हैं। 

किशोर लोन योजना

किशोर लोन योजना की कैटेगरी में 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। इस कैटेगरी में ऐसे व्यक्ति जो पहले से अपना बिजनेस शुरू कर चुके हैं और अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं उन्हें लोन दिया जाता है। इससे उद्यमियों को अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। 

तरुण लोन योजना

तरुण लोन योजना की कैटेगरी में 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। ये कैटेगरी ऐसी है जिसमें सबसे ज्यादा लोन दिया जाता है। बड़े उद्यमियों के लिए ये कैटेगरी है। 

कौन सी बैंक प्रदान करती है लोन? 

ऐसा बताया जाता है की PM Mudra Yojana के तहत लोन केवल बैंकों और ऋण देने वाली संस्थाओं के जरिए ही मिलता है। इनमें शामिल हैं निजी क्षेत्र की बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, क्षेत्रीय क्षेत्र की ग्रामीण बैंक, राज्य संचालित सहकारी बैंक, वित्तीय कंपनियां और वित्त की पेशकश करने वाले Organizations।

किन लोगो को दिया जाता है लोन? 

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए यह जरूरी है कि व्यक्ति पात्रता एवं शर्तों पर पूरा उतरता हो। 
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत केवल वही व्यक्ति लोन ले सकता है जो कभी लोन डिफाल्टर ना रहा हो। 
  • व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना के तहत व्यक्ति का क्रेडिट रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए जिससे बैंक को उसे पर भरोसा हो सके की आने वाले समय में उधर करता बैंक को लोन वापस कर पाएगा। 
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं। 
  • लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे कि निवास प्रमाण पत्र, आईडी, पासपोर्ट आकार की पिक्चर, व्यावसायिक उद्यम की पहचान और पते का प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज होने चाहिए।

क्या है PM Mudra Yojana 2024 उद्देश्य? 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य है देश से बेरोजगारी को हटाना। कभी-कभी ऐसा होता है कि बेरोजगार युवा अपने व्यवसाय को शुरू तो करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते जो उनके ग्रोथ में रुकावट होता है। प्रधानमंत्री ने युवाओं की इस समस्या दूर करने के लिए PM Mudra Yojana 2024 शुरू की। इसके तहत सरकार की तरफ से कम ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जाता है और युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि ये योजना केवल उन व्यक्तियों के लिए ही है जो व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, इस योजना को उन व्यक्तियों के लिए भी शुरू किया गया है जो अपने व्यवसाय को आगे तो बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे। अब इस योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है या व्यवसाय को आगे बढ़ा सकता है और लाखों रुपए कमा सकता है। 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? 

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • Official Website पर जाकर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की तीन कैटगरीज दिखाई देगी शिशु, तरुण और किशोर लोन। 
  • जिस तरह का आपको लोन चाहिए आपको उसे ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अब आपको एप्लीकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़कर इसके पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा लेना है। 
  • एप्लीकेशन को भर के आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करना है और इस फॉर्म को नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जमा कर देना है। 

वेरिफिकेशन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू होगी अगर आपके द्वारा प्रदान की गई सारी जानकारी सही है तो ऑनलाइन माध्यम से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में सरकार की तरफ से भेज दी जाएगी।  एक बात का ध्यान रखना है कि जो भी इनफॉरमेशन आप फॉर्म में भर रहे हैं उसे सही और सटीक होनी चाहिए। जरा सा भी गलत इनफार्मेशन होने की वजह से आपकी लोन एप्लीकेशन निरस्त हो सकता है। 

इस तरह से घर बैठे आसानी से लोन के लिए आवेदन करके आप अपनी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं और बेरोजगारी से मुक्ति पा सकते हैं। 

Leave a Comment