Solar Rooftop Yojana 2024: अब घर बैठे 24 घंटे मिलेगी मुफ्त बिजली, नहीं देना होगा बिजली का बिल, इस तरह से करें आवेदन

भारत की बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ऊर्जा की ज़रूरतें बढ़ रही है और ऊर्जा की हर सेक्टर में बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है, जिस वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की तरफ से भरसक प्रयास किया जा रहा है सौर ऊर्जा में स्विच करने का। जिस वजह से बिजली की खपत कम होगी और लोगों के घर बिजली का बिल भी कम आएगा। सरकार ने हाल ही में सोलर रूफटॉप योजना शुरू की जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। आईए जानते हैं योजना की पूरी डिटेल्स… 

क्या है Solar Rooftop Yojana 2024? 

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर कभी भी बिजली न जाए तो आप सोलर रूफटॉप योजना का लाभ जरूर लें। इस योजना के तहत आपको सोलर पैनल घर पर लगवाना होगा और आप 24 घंटे बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। फ्री सोलर रूफटॉप योजना के तहत आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ये योजना केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई है। लोगों को घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी का लाभ भी दे रही है इसके लिए ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। 

Solar Rooftop Yojana 2024 का उद्देश्य

2014 में सरकार की तरफ से रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया गया था। इस प्रोग्राम का लक्ष्य 2022 तक 40000 मेगावाट यानी 40 गीगावॉट की सोलर बिजली को स्थापित करना। लेकिन ये लक्ष्य किसी कारणवश हासिल नहीं किया जा सका। इसके बाद सरकार ने समय सीमा को बढ़ा दिया और 2022 से बढ़कर 2026 कर दिया। 

फ्री सोलर रूफटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य है बिजली की खपत को कम करना और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना। घर की छतो पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली की खपत को 30℅ से 50℅ तक कम किया जा सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उम्मीदवार को 20 से 50% तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा इस योजना से बिजली विभाग को पड़ने वाला भर भी कम हो सकता है और आम लोगों को 24 घंटे मुफ्त में बिजली मिल सकती है। 

Solar Rooftop Yojana 2024 के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

सोलर रूफटॉप योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं बैंक पासबुक, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज की फोटो और उस छत की फोटो जहां आपको सोलर पैनल लगवाना है।

सोलर रूफटॉप योजना 2024 के लिए कैसे करें अप्लाई

सोलर ऊर्जा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा… 

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Apply For Solar के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आपके जिले से संबंधित वेबसाइट का चुनाव करना होगा। 
  • जैसे ही आप अपने जिले की वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और मांगी गई सभी जानकारी को भरना है। 
  • अब मांगे गए सारे दस्तावेजों को अपलोड करना है और अंत में Submit विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आवेदन की सत्यता की जांच की जाएगी। अगर आपके द्वारा दी गई सारी इनफार्मेशन सही है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

कैसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ? 

अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि किलोवाट के हिसाब से इस योजना के तहत सब्सिडी दी जाती है। 1 किलोवाट पर आपको कम से कम 18000 रुपए और अधिकतम ₹20000 की सब्सिडी दी जाएगी। 

FAQs 

प्र: 2024 में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत कितने सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे? 

: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत एक करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे। जिन घरों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा उन्हें मुफ्त में बिजली की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। 

प्र: कौन-कौन आवेदन कर सकता है इस सूर्योदय योजना 2024 के लिए? 

उ: प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना 2024/सूर्योदय योजना 2024 के लिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आवेदन कर सकता है। 

प्र: सोलर रूट ऑफ़ योजना को कब शुरू किया गया? 

: सोलर रूफटॉप योजना 2024 की शुरुआत की गई 22 जनवरी 2024 को। ये योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्टार्ट की गई थी। 

प्र: क्या है योजना का लक्ष्य? 

: सोलर रूफटॉप योजना का लक्ष्य है भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना।  2024 में एक करोड़ लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवा कर उनको मुफ्त में बिजली का लाभ दिया जाएगा। 

प्र: कैसे किया जाता है योजना के तहत आवेदन? 

: इस योजना को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निर्देशों का पालन करना होगा। 

Leave a Comment