PM Kisan Yojana 2024: सरकार बनते ही किसान योजना की 17वी किस्त को लेकर आया एक बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल्स

हम सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनावों के नतीजो के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान योजना को लेकर एक बड़ा फैसला भी लिया है। आपको बता दे अभी तक PM Kisan Yojana 2024 के तहत किसान 16 किस्तें प्राप्त कर चुके हैं और 17वी किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि 17वी किस्त की फाइल पर प्रधानमंत्री ने मोहर लगा दी है, जिसके बाद ये किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से रिलीज की जाएगी। आइये जानते हैं योजना से जुड़ी नई अपडेट की डिटेल्स–

PM Kisan Yojana 2024 क्या है और किन्हें मिलेगा इसका लाभ? 

प्रधानमंत्री की तरफ से भारत के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई। ये योजना गरीब किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई ताकि किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। इस योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को की गई थी। अभी तक योजना के तहत 16 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं। इस योजना को शुरू करने के बाद बहुत से किसानों के आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और किसने की आत्महत्या की दरों में कमी आई है। इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था भारत के गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। 

PM Kisan Yojana 2024 की 17वी किस्त का आदेश हुआ जारी

सरकार बनने के बाद किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है और वो ये कि जल्द ही किसानों के अकाउंट में 17वी किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। किसान योजना की फाइल पर सिग्नेचर करके किस्त को रिलीज करने के आदेश पास कर दिए गए हैं। अगर आप भी किसान है और योजना में आवेदन किया था तो जल्द ही आपको आपके अकाउंट में ये लाभ मिलने वाला है। 

कब आएगी PM Kisan Yojana 2024 की 17वी किस्त? 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी, इसके बाद 3 महीने से ऊपर का समय निकल चुका है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 28 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच में 17वी किस्त बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दी जायेगी। हालांकि सरकार की तरफ से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं जारी की गई है। आप समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जहां आपको लेटेस्ट अपडेट देखने को मिल जाएगी। 

KYC की प्रक्रिया करा लें पूरी

नई सरकार बनने के बाद केवाईसी से जुड़े नियमों को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है। मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री PM Kisan Yojana 2024 की 17वी किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को केवाईसी पूरा कराना जरूरी है। जिन किसानों ने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उनके अकाउंट में 17वी किस्त नहीं ट्रांसफर की जाएगी। आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर विजिट करना होगा या फिर किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी आप KYC Process पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आपको योजना का लाभ बराबर मिलता रहेगा। 

PM Kisan Yojana 2024 की e-KYC प्रक्रिया

  • ई केवाईसी प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको प्रधानमंत्री किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। 
  • जैसे ही आप होम पेज पर जाएंगे आपको फार्मर कॉर्नर का एक Section दिखाई देगा। यहाँ पर दिए गए ई केवाईसी के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अब Next Page खुलेगा, जहां पर आपको दी गई डिटेल्स को भरनी होगी। डिटेल्स में आपको अपना आधार नम्बर और आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर एंटर करना है।
  • आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को जैसे ही आप एंटर करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको दर्ज करना है, इसके बाद आपकी ई केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

इन किसानो को नही मिलेगा 17वी किस्त का लाभ

PM Kisan Yojana 2024 किसानो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि किसानों ने योजना के तहत आवेदन कराया हो। लेकिन अगर किसान कुछ Terms & Conditions का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें 17वी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा–

  • अगर किसानों का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो योजना के तहत नियमों के अनुसार उन्हें 17वी किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा। 
  • योजना से जुड़े नियमों में शामिल था कि जो किसान अपना भू सत्यापन करवाते हैं उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा। अगर किसानों ने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है तो उनकी 17वी किस्त अटक सकती है। 
  • और जिन किसानों का ई केवाईसी कंप्लीट नहीं है उन्हें भी 17वी किस्त नहीं प्राप्त होगी। इसलिए ये बहुत जरूरी है कि योजना से जुड़े नियम और कानून का सख्ती से पालन किया जाए वरना 17वी किस्त अटक सकती है। 

FAQs

प्रश्न: PM Kisan Yojana 2024 के लिए आवश्यक पात्रता क्या है? 

किसान सम्मान निधि योजना को गरीब किसानों के लिए शुरू किया गया है। जो किसान भारतीय नागरिक हैं और उनके पास अधिकतम दो हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, वो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे किसानों ने पहले योजना के अंतर्गत आवेदन न किया हो। 

प्रश्न: योजना से जुड़ी जानकारी या सुझाव प्राप्त करने के लिए कहां संपर्क करें? 

  • PM Kisan Yojana 2024 से जुड़ी जानकारी या सुझाव प्राप्त करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट है www.pmkisan.gov.in। 
  • हेल्पलाइन नंबर है- 155261/011-24300606
  • या फिर आप संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

प्रश्न: अगर कोई किसान पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रहा है तो क्या वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है? 

जी हाँ! यदि किसान योजना का पात्र है और सभी शर्तों का पालन करता है तो वो इस योजना में आवेदन कर सकता है। 

प्रश्न: अगर किसी किसान का बैंक अकाउंट नंबर बदल गया है तो उसे कैसे अपडेट करना होगा? 

अगर किसान पहले से ही योजना में आवेदन कर चुका है और उसका बैंक अकाउंट नंबर बदल गया है तो ऑफिशियल वेबसाइट या संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर बैंक अकाउंट नंबर अपडेट कराया जा सकता है। 

प्रश्न: किसी कारणवश किसान योजना से नाम हटा दिया गया है तो क्या फिर से पंजीकरण कराया जा सकता है। 

हां बिल्कुल! योजना की ऑफिशियल वेबसाइट या संबंधित विभाग में जाकर फिर से पंजीकरण कराया जा सकता है।

Leave a Comment