Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण का आवेदन जल्द होगा शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है l मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी महिलाएं जिन्होंने अभी तक Ladli Behna Yojana के किसी भी चरण में आवेदन नहीं किया था उनके लिए सरकार की तरफ से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई गई है। हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से तीसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की गई है। इस चरण में वो सभी महिलाएं आवेदन कर पाएंगी जो अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही है या किसी कारणवश उन्होंने पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं किया था। तीसरे चरण का आवेदन कबसे शुरू होगा और आवेदन कैसे किया जा सकता है, इस संबंध में आज इस आर्टिकल में हम आपको पूरी डिटेल्स देंगे

Ladli Behna Yojana का तीसरा चरण

लाडली बहन योजना मध्य प्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से की गई थी। राज्य की महिलाओं के लिए ये एक लाभकारी योजना है। इस समय इस योजना के तहत सरकार प्रतिमाह महिलाओं को 1250 रुपए की धनराशि दे रही है और ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में ये राशि बढ़ाकर ₹3000 कर दी जाएगी, इसकी घोषणा मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से की गई थी। Ladli Behna Yojana योजना के तहत दो चरणों के आवेदन पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं या किसी भी कारणवश उन्होंने पहले और दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पाया था। उनके लिए सरकार की तरफ से जल्द ही तीसरे चरण की आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि मध्य प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके। 

वर्तमान में इन महिलाओं को मिल रहा है Ladli Behna Yojana का लाभ

वर्तमान में राज्य की 1.29 करोड़ महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही है। इस योजना में अविवाहित, विवाहित, तलाक़शुदा और 21 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। बहुत सी महिलाएं अभी भी Ladli Behna Yojana का लाभ नहीं उठा पा रही हैं, जिनके लिए सरकार जल्द ही तीसरे चरण का आवेदन शुरू करेगी। इसके बाद उन्हें भी इस योजना का लाभ मिले लगेगा, आवेदन करने के लिए महिलाओं को कुछ पात्रता को पूरा करना पड़ेगा। 

तीसरे चरण की पात्रता

Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण के आवेदन के लिए सरकार की तरफ से कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, जिन्हें पूरा करना जरूरी है–

  • मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही योजना के तीसरे चरण में आवेदन कर सकती हैं। 
  • Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण में ऐसी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनके परिवार के पास पांच एकड़ से कम जमीन हो। 
  • यदि किसी महिला के परिवार का कोई भी सदस्य Income Tax देता है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी। 
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब और निम्न वर्ग की महिलाओं को ही दिया जाएगा। 
  • योजना में आवेदन करने के लिए महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • जिन महिलाओं के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र जैसे डॉक्युमेंटस हैं, वही इस योजना में आवेदन कर पाएंगी। 

तीसरे चरण के आवेदन की तिथि

वर्तमान समय में देश में लोकसभा के चुनाव हो चुके हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है। फिलहाल Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण की शुरुआत के लिए सरकार की तरफ से अभी कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की तीसरे चरण की शुरुआत जून के महीने के बाद की जा सकती है। इस योजना की जब शुरुआत की गई थी तो महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की धनराशि दी जाती थी। अब ये घोषणा की गई है कि हर बार 250 रुपए की वृद्धि हो जाएगी और धीरे-धीरे करके लाभ राशि ₹3000 प्रति माह मिलने लगेगी। वर्तमान समय में महिलाओं के खाते में 1250 रुपए प्रतिमाह ट्रांसफर किए जाते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि तीसरे चरण की शुरुआत के बाद सरकार इस योजना के तहत धनराशि बढ़ा सकती है। 

Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण का आवेदन फॉर्म

लाडली बहन योजना के तीसरे चरण की आवेदन की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होगी पात्र महिलाओं को आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा। जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि पहले और दूसरे चरण में आवेदन फार्म ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्रो के माध्यम से ऑफलाइन जमा किए गए थे। इसके अलावा आवेदन फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। ऐसा माना जा रहा है की Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण में भी आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की प्रक्रिया पहले और दूसरे चरण के समान हो सकती है। इसके अंतर्गत आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत पर जाना होगा। अगर आप शहर में रहती हैं तो नजदीकी नगर निगम कार्यालय में जाकर फॉर्म भरकर जमा कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए लाडली बहन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। 

FAQs

प्रश्न: कब भरे जाएंगे लाडली बहन योजना के तीसरे चरण के फॉर्म? 

उत्तर: Ladli Behna Yojana में जिन महिलाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए जल्द ही तीसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। डॉक्टर मोहन यादव जल्द ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद इस योजना में आवेदन करके वो हर महीने 1250 रुपए का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। 

प्रश्न: क्या 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है? 

उत्तर: योजना की पात्रता के अनुसार 21 से 60 वर्ष की महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं योजना के लिए पत्र नहीं है। 

प्रश्न: तीसरे चरण के आवेदन के लिए जरूरी नियम और शर्तें क्या हैं? 

उत्तर: लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक हो, उसके बैंक में DBT एक्टिव हो और उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हो। 

प्रश्न: अगर किसी महिला के पिताजी आयकर देते हो तो क्या वो Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है? 

उत्तर: योजना की पात्रता के अनुसार महिला या महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दे रहा है तो वो योजना में आवेदन करने के योग्य नहीं है। 

प्रश्न: Ladli Behna Yojana के तहत कब मिलेंगे 3000 रुपये? 

उत्तर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की महिलाओं से ये वादा किया था कि धीरे-धीरे बढ़ाकर Ladli Behna Yojana की लाभराशि ₹3000 कर दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत में महिलाओं के अकाउंट में ₹1000 ट्रांसफर किए जा रहे थे, जो अब बढ़कर 250 रुपए कर दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है की तीसरे चरण के आवेदन के दौरान भी धनराशि बढ़ाई जा सकती है और ऐसे ही धीरे-धीरे करके लाभराशि 3000 रुपये तक पहुंचाई जा सकती है।

Leave a Comment