Ladli Behna Yojana 2024: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को मिली बड़ी खुशखबरी, 15वीं किस्त के रूप में खाते में आए ₹1500, ऐसे करें चेक

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य की निवासी महिला है और अपने Ladli Behna Yojana 2024 में आवेदन किया था तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि सरकार की तरफ से 15वी किस्त जारी की जा चुकी है। प्रदेश की बहुत सी लाडली बहनों को इस किस्त का बेसब्री से इंतजार था। मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ये योजना शुरू की गई थी, जिससे लाखों महिलाओं को अभी तक आर्थिक सहायता मिल रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि इस बार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लाडली बहन योजना के तहत 1250 की जगह ₹1500 खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर आप भी लाभार्थी महिला है तो आपको चेक कर लेना चाहिए की ₹1500 की धनराशि आपके आपके अकाउंट में आई है या नहीं। 

Ladli Behna Yojana 2024 के तहत 15वीं किस्त के रूप में भेजे गए ₹1500

Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किस्त के संबंध में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि इस बार लाडली बहनों को रक्षाबंधन और सावन का विशेष उपहार दिया जाएगा। इसके तहत 1250 रुपए की जगह ₹1500 की धनराशि महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। डॉक्टर मोहन यादव ने अपना वादा भी निभाया और 1 अगस्त 2024 को सभी लाभार्थी लाडली बहनों के अकाउंट में लाडली बहन योजना 2024 के तहत ₹1500 की धनराशि ट्रांसफर की गई है। अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था तो आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ये चेक कर सकते हैं कि ₹1500 की धनराशि आपके अकाउंट में आई है या नहीं। 

इन महिलाओं के अकाउंट में आई है Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किस्त

लाडली बहन योजना 2024 के तहत 15वी किस्त का ट्रांसफर केवल उन्हीं महिलाओं के अकाउंट में किया गया है जिनके नाम फाइनल लिस्ट में शामिल है। फाइनल लिस्ट को देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य पेज पर दिए गए अंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करके इसे चेक कर सकते हैं। जैसे ही आप Final List के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आएगा। वेरिफिकेशन होने के बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी और अगर आपका नाम इस सूची में है तो सरकार की तरफ से आपके अकाउंट में किस्त ट्रांसफर जरूर की जाएगी। 

Ladli Behna Yojana 2024 15th Instalment Online Check

लाडली बहन योजना 2024 के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को 15वीं किस्त चेक करने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ये देख सकती हैं कि आपके अकाउंट में किस्त भेजी गई है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा… 

  • सबसे पहले 15वीं किस्त को चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद ऊपर दिए गए चरणों को फॉलो करके आपको फाइनल लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। 
  • अगर आपका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है तो आपके पास एसएमएस के माध्यम से मैसेज आ जाएगा और आपको पता चल जाएगा की आपके अकाउंट में 15वीं किस्त आई है या नहीं। 
  • इसके अलावा आप अपने बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली मिस कॉल अलर्ट की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं,  जिसके माध्यम से आप अपने बैंक खाते में 15वीं किस्त का पता लगा सकते हैं। 
  • अगर आपका बैंक ब्रांच आपके घर के नजदीक है तो हम आपको ये सलाह देंगे कि आप 15वीं किस्त का पता लगाने के लिए अपनी बैंक शाखा में जाए और बैंक स्टेटमेंट के माध्यम से आप अपनी योजना की किस्त का पता लगा सकते हैं। 

Ladli Behna Yojana 2024 का उद्देश्य

लाडली बहन योजना वर्तमान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभर कर सामने आई है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य है मध्य प्रदेश की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना, जिससे वो अपनी छोटी-मोटी ज़रूरतें खुद पूरी कर सके और उन्हें किसी और पर डिपेंड ना रहना पड़े। मिलने वाली लाभ राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 भी किया जा सकता है क्योंकि योजना शुरू करते समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की तरफ से ये वादा किया गया था कि Ladli Behna Yojana 2024 की धनराशि समय समय पर बढ़ाई जाती रहेगी। अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश की महिलाओं को वार्षिक रूप से 36000 रुपए का लाभ होगा और वो इस धनराशि का उपयोग अपने छोटे-मोटे व्यापार को शुरू करके कर सकती हैं। ये एक अनूठी पहल है मध्य प्रदेश की हर गरीब महिला को आर्थिक संबलता देने की। 

रक्षा बंधन और सावन का विशेष उपहार पाकर महिलाएं हुई खुश

मध्य प्रदेश की वर्तमान मुख्यमंत्री की तरफ से जब ये घोषणा की गई कि अगस्त महीने में 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी तो महिलाएं बहुत खुश हुई थी। ये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की तरफ से मध्य प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं को सावन और रक्षाबंधन के उपलक्ष में विशेष तोहफा दिया गया है। इसका मतलब ये नहीं है कि अबसे हर किस्त ₹1500 की आएगी। अगली किस्त 1250 रुपए की आ सकती है क्योकि किस्त बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। 

Leave a Comment