Ladli Behna Yojana 2024 मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिससे मध्य प्रदेश की करोड़ो लाडली बहनों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार लाडली बहनों की आर्थिक सहायता करती है और उन्हें स्वावलंबी बनाने में प्रयासरत है। इस समय मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहने इस योजना का लाभ उठा रही हैं। 14 किस्तें महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी हैं, अब बारी है 15वीं किस्त की। इसके संबंध में ये सूचना बार-बार आ रही है कि 15वीं किस्त में कितनी धनराशि महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। आपको बता दें 14 किस्तों तक Ladli Behna Yojana 2024 के तहत महिलाओं के अकाउंट में ₹1250 की धनराशि ट्रांसफर की जा रही थी लेकिन इस बार सावन और रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ये निर्णय लिया की लाडली बहनों के अकाउंट में ₹1500 की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। चलिए जानते हैं कब आएगी लाडली बहनों के अकाउंट में 15वीं किस्त?
इस दिन आ रही है Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किस्त
मध्य प्रदेश सरकार की Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किस्त 1 अगस्त को लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से ये निर्णय लिया गया कि सावन और रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर सभी लाडली बहनों को 250 रुपए बढ़कर दिए जाएंगे यानि कुल ₹1500 की धनराशि हर लाभार्थी लाडली बहन के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। कैबिनेट की बैठक के दौरान डॉक्टर मोहन यादव ने भारतीय संस्कृत में सावन के महीने का विशेष महत्व भी बताया। 2023 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब शिवराज सिंह की सरकार के समय सावन और रक्षाबंधन के मौके पर Ladli Behna Yojana 2024 की राशि ₹1000 से बढ़कर ₹1250 कर दी गई थी। एक साल से लाडली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे लेकिन अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ये बताया कि 1 अगस्त को ₹1500 की धनराशि लाडली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जायेगी।
क्या बढ़ चुकी है लाभ राशि?
शिवराज सिंह सरकार के समय ये वादा किया गया था कि लाडली बहन योजना की लाभ राशि समय-समय पर बढ़ाई जाती रहेगी और अंत में ये राशि ₹3000 महीना कर दी जाएगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अब हर महीने ₹1500 की लाभ राशि लाडली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केवल 1 अगस्त को ही लाडली बहनों के अकाउंट में ₹1500 ट्रांसफर किए जाएंगे।
अभी ये लाभ राशि 1250 रुपए ही रहेगी, केवल सावन और रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर ही लाभ राशि बढ़ाई गई है। क्योंकि अभी तक सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं दी गई है इसलिए अभी ये नहीं कहा जा सकता कि लाभ राशि बढ़ चुकी है या नहीं।
MP की करोड़ो महिलाएं हुई खुश
जैसे ही इस बात की ऑफिशियल घोषणा की गई की लाडली बहन योजना के तहत 15 किस्त के रूप में महिलाओं के अकाउंट में ₹1500 की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी, मध्य प्रदेश राज्य की करोड़ों महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी महिलाएं खुश हैं कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से उनको इतना अनमोल तोहफा दिया जा रहा है। आपको बता दे लाडली बहन योजना एकमात्र ऐसी योजना है जो MP की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदान की जाने वाली लाभ राशि से महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरत को पूरी कर सकती हैं। छोटा-मोटा काम करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है।
ऐसे चेक करें आपके अकाउंट में पैसा आया है या नहीं
- Ladli Behna Yojana 2024 की लाभ राशि आपके अकाउंट में आई है या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब दूसरा पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना आवेदन नंबर या समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करना है।
- अब आपको दिया गया कैप्चा कोड सबमिट करना है और मोबाइल पर आपके ओटीपी आएगा।
- मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को वेरीफाई करना है जिसके बाद आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा और आपको ये पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में Ladli Behna Yojana 2024 की 15वीं किस्त आई है या नहीं।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाडली बहन योजना की 15वी किस्त का लाभ
लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं के अकाउंट में लाभ राशि को DBT के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये जरूरी है कि महिलाओं के अकाउंट में डीबीटी एक्टिव हो। अगर महिलाओं के अकाउंट में DBT Active नहीं है या उनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो उन्हें लाडली बहन योजना की 15वी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आप भी किस्त लाभ प्राप्त करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने अकाउंट में डीबीटी एक्टिव जरूर कराना चाहिए, साथ ही आपका आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक जरूर करना चाहिए।