Ladli Behna Yojana 2024: इस दिन से शुरू होंगे योजना के तीसरे चरण के आवेदन, जानिए क्या होगा प्रोसेस

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य की महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत पहले और दूसरे चरण के आवेदन संपन्न हो चुके हैं। वर्तमान समय में मध्य प्रदेश राज्य की 1.29 करोड़ की महिलाओं को हर महीने सरकार की तरफ से योजना के तहत 1250 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस धनराशि से महिलाएं अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा कर रही हैं और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। बहुत सी महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने पहले और दूसरे चरण के आवेदन में किसी कारणवश पार्टिसिपेट नहीं कर पाया था, उनके लिए Ladli Behna Yojana 2024 के तीसरे चरण के आवेदन जल्द ही शुरू किए जाने हैं। ये आवेदन कब शुरू किए जाएंगे और आवेदन प्रक्रिया क्या है, आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल्स देंगे… 

Ladli Behna Yojana 2024 का तीसरा चरण कब होगा शुरू

Ladli Behna Yojana 2024 के तीसरे चरण की आवेदन के लिए मध्य प्रदेश की लाखों महिलाएं अभी भी प्रतीक्षा कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तीसरे चरण के आवेदन के संबंध में घोषणा की गई थी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए गए। इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही लाडली बहन योजना का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आधिकारिक पुष्टि होने के बावजूद अभी तक तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना का तीसरा चरण जुलाई महीने के आखिर या अगस्त महीने के मध्य तक किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार इस संबंध में जल्द ही कोई अधिकारी घोषणा कर सकती है। 

Ladli Behna Yojana 2024 का उद्देश्य

लाडली बहन योजना 2024 के तहत हर लाभार्थी महिला को ₹12000 से भी ज्यादा धनराशि पूरे वर्ष में उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के पीछे सरकार का प्रमुख उद्देश्य है महिलाओं को इंडिपेंडेंस बनाना ताकि वो अपने काम खुद कर सके उन्हें आर्थिक सहायता के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े। इस लाभ राशि से महिला अपना छोटा मोटा व्यवसाय शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं। 

ये महिलाएं कर सकेंगी Ladli Behna Yojana 2024 के तीसरे चरण में आवेदन

  • Ladli Behna Yojana 2024 के तीसरे चरण में आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी हो। 
  • जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम होगी उन्हें ही इस योजना में आवेदन करने का मौका प्रदान किया जाएगा। 
  • ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 वर्ष है और वो अविवाहित हैं, इस योजना में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकती है। 
  • आवेदन करने की इच्छुक महिला के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि नहीं होनी चाहिए। वरना वो इस योजना में आवेदन करने की पात्र नहीं है। 
  • गरीब और निम्न वर्ग की महिला ही इस योजना में आवेदन का लाभ उठा सकती हैं। 
  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स नहीं देता हो अन्यथा वो इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएगी। 

इन महिलाओं को नहीं दिया जाएगा Ladli Behna Yojana 2024 के तीसरे चरण में आवेदन का मौका

  • ऐसी महिलाएं जो सरकारी नौकरी कर रही है या उनके परिवार का कोई भी सदस्य किसी सरकारी पद पर कार्यरत है उन्हें इस योजना में आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। 
  • जिन महिलाओं के पास आवेदन में लगने वाले डॉक्यूमेंट नहीं है, वो इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती हैं। 
  • ऐसी महिलाएं जिनके पास ट्रैक्टर है या 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है वो इस योजना में आवेदन करने की हकदार नहीं है। 
  • 60 वर्ष से ऊपर आयु की महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकती हैं। 
  • जो महिलाएं गरीब या निम्न वर्ग में नहीं आती है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। 

Ladli Behna Yojana 2024 के 3rd राउंड के आवेदन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

Ladli Behna Yojana 2024 के 3rd राउंड में आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाली महिला का पास समग्र आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने जरूरी है, तभी वो इस योजना के तहत आवेदन कर पाएंगी। 

Ladli Behna Yojana 2024 के 3rd राउंड की Online आवेदन प्रक्रिया

  • Ladli Behna Yojana 2024 3rd Round मे आवेदन ऑनलाइन घर बैठे किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • Home Page पर आपको योजना के संबंध में एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद Application Form आपके सामने खुलकर आ जाएगा। 
  • एप्लीकेशन फॉर्म पर पूछी गई सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है और दिए गए दस्तावेजों को भी अपलोड करना है। 
  • सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अंत में आवेदन फार्म को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकलवा कर रख लेना है। 

Ladli Behna Yojana 3rd Round के फॉर्म

जो लोग लाडली बहना योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते वो फॉर्म ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर फॉर्म लेना होगा और सारी डिटेल्स को भरकर ऑफलाइन आंगनबाड़ी केंद्र/नजदीकी ग्राम पंचायत में जमा करना होगा। अगर महिला शहरी क्षेत्र की निवासी है तो वो फॉर्म को नगर निगम कार्यालय से ले सकती है और वहां फॉर्म भर के डॉक्यूमेंट संलग्न करके जमा कर सकती है। 

क्या लाडली बहन योजना 2024 की राशि में की जाएगी बढ़ोतरी? 

Ladli Behna Yojana 2024 के संबंध में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि योजना की राशि समय-समय पर बढ़ाई जाती रहेगी और इसे ₹3000 महीना कर दिया जाएगा। जब योजना की शुरुआत की गई थी तब महिलाओं के अकाउंट में ₹1000 की धनराशि हर महीने भेजी जाती थी। वर्तमान समय में 1250 रुपए की धनराशि मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में भेजी जा रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति महान कर दिया जाएगा। हालांकि लाडली बहन योजना के थर्ड राउंड में राशि बढ़ाई जाएगी या नहीं इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स जारी नहीं की गई है। 

Ladli Behna Yojana 2024 का हेल्पलाइन नम्बर

लाडली बहन योजना 2024 के तहत आवेदन करने के बाद अगर आपको कोई आवेदन के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप 0755-2700800 के नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

Leave a Comment