Abua Awas Yojana 2nd List, इन लाभार्थियों को मिलेंगे 50,000 रुपये, चेक करें अपना नाम

Abua Awas Yojana 2nd List: झारखंड राज्य के ऐसे नागरिक जो झुग्गी झोपड़ी या किराए के मकान में रह रहे हैं उनके लिए राज्य सरकार की तरफ से Abua Awas Yojana 2024 की शुरुआत की गई है। योजना के तहत पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिसके तहत 1,90000 लाभार्थियों को धनराशि आवंटित की गई है। आपको बता दे दूसरी किस्त की राशि आवंटित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से Abua Awas Yojana 2nd List तैयार की जा रही है, अगर आपने भी योजना के तहत आवेदन किया है तो आपको लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए। 

Abua Awas Yojana 2nd List कब जारी होगी? 

ऐसे नागरिक जिन्होंने Abua Awas Yojana में आवेदन किया था और उन्हें पहली किस्त मिल चुकी है उन्हें जल्द ही योजना की दूसरी किस्त भी प्रदान की जाएगी। इससे पहले लाभार्थी सूची जारी की जाएगी, जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें ही दूसरी किस्त का लाभ दिया जाएगा। अभी तक दूसरी किस्त जारी नहीं की गई है। मिल रही सूचना के अनुसार दूसरी किस्त तैयार की जा रही है और जल्द ही वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। 

 1,60000 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त

Abua Awas Yojana के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को पहली किस्त बाटी जा चुकी है। पहली किस्त के तहत ₹30000 की वित्तीय सहायता ट्रांसफर की गई थी। किस्त का लाभ लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किया गया था। 

अबुआ आवास योजना का उद्देश्य

अबुआ आवास योजना का मुख्य उद्देश्य है झारखंड राज्य मे रह रहे हर गरीब नागरिक के पास उसका खुद का आवास हो। जो लोग आवास विहीन है या जो झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन गुजार रहे हैं उन्हें सरकार की तरफ से पक्का आवास प्रदान करने में वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी को सरकार की तरफ से कल ₹200000 की राशि प्रदान की जाएगी जिसे चार किस्तों में दिया जाएगा। 

इन लाभार्थियों को नही मिली पहली किस्त

योजना के तहत कुल 190000 लोगों ने आवेदन किया, लेकिन 30000 आवेदक ऐसे थे जिनके बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रिय नहीं था। इस वजह से उन्हें पहली किस्त नहीं मिल पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन लाभार्थियों के नाम दूसरी किस्त के लिए जारी की गई सूची में हो सकता है और इन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

इन लोगों को नहीं मिलेगी दूसरी किस्त

अबुआ आवास योजना सरकार की तरफ से गरीबों के लिए शुरू की गई योजना है जो ये सुनिश्चित करती है कि जिन लोगों के पास खुद के मकान नहीं हैं या जो लोग झुग्गी झोपड़ियों या किराए के मकानों में रह रहे हैं, उनका खुद का घर हो सके। लेकिन बहुत से लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि तो मिल गई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मकान निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवाया है। जांच के दौरान जब ये पता चला तो सरकार ने निर्णय लिया कि ऐसे लाभार्थियों का नाम सूची से बाहर किया जा सकता है। Abua Awas Yojana के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक नई गाइडलाइन के अनुसार जो व्यक्ति सभी पात्रता को पूरा करेगा उसे ही Abua Awas Yojana 2nd List में शामिल किया जाएगा। 

Abua Awas Yojana की आवश्यक पात्रता

  • अबुआ आवास योजना गरीबों के लिए शुरू की गई है इसलिए इसका लाभ केवल ऐसे व्यक्ति ही उठा पाएंगे जिनका खुद का मकान नहीं है। 
  • झारखंड राज्य के स्थाई नागरिकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास उसका खुद का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन संबंधित दस्तावेज होने चाहिए। 

ऊपर दी गई पात्रता को पूरा करना आवश्यक है।  अगर आप सरकार की इस पात्रता को पूरा नहीं करेंगे तो आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

Abua Awas Yojana 2nd List की गाइडलाइन

अगर आपने अबुआ आवास योजना 2024 में आवेदन किया है तो आपको सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखना चाहिए, वरना आपको आगे मिलने वाले लाभ नहीं प्राप्त होंगे। ये गाइडलाइन योजना की पार्दर्शिता को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है… 

  • जिन लोगों को पहली किस्त प्राप्त हो गई है उन्हें जल्द से जल्द इस राशि का उपयोग घर बनवाने के लिए कर लेना चाहिए क्योंकि दूसरी लिस्ट उन्हीं के खाते में आएगी जिनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 
  • लाभार्थियों को सबसे पहले जियो टैग करवाना होगा। फिर घर बनाने का जितना काम हो चुका है उसकी फोटो क्लिक करनी होगी और अपने पंचायत के मुखिया या ग्राम पंचायत सचिव अधिकारी से संपर्क करना होगा। उन्हें ये सुनिश्चित कराना होगा कि आपके घर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 
  • आपके ग्राम पंचायत सचिव अधिकारी की तरफ से अबुआ आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन पर आपके घर की फोटो खींचकर अपलोड की जाएगी। उसके बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल, ब्लॉक लेवल और स्टेट लेवल पर आपके घर की कार्य की समीक्षा होगी। इसके बाद योजना की दूसरी किस्त आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। 

Abua Awas Yojana 2nd List कैसे चेक करें? 

अबुआ आवास योजना की सेकंड इंस्टॉलमेंट मिलने से पहले सरकार की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट जारी की जाएगी। जिसको आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं… 

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर आपको MIS Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जहां पर अबुआ आवास योजना डाटा एंट्री एंड वेरीफिकेशन रिपोर्ट का ऑप्शन दिया गया होगा। 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके राज्य की डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • इस लिस्ट मे आपको अपने जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा। 
  • अब आपके सामने आपके गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं। 

इस तरह से आप घर बैठे आसान प्रक्रिया को फॉलो करके अबुआ आवास योजना की सेकंड इंस्टॉलमेंट की लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

Leave a Comment